top of page
wgceeih4y53a1_edited.jpg

अंगकोरवाट राजदूत 

Angkorwat Ambassator  

एक करोड़ हिंदू भारतीयोंको अंगकोरवाट विष्णुधाम का दर्शन करने का दैवी संकल्प अंगकोरवाट भारत फाउंडेशन ने किया है। अंगकोरवाट को हाल ही में विश्व का आठवां आश्चर्य ऐसी भी मान्यता मिली है।

• सांस्कृतिक उद्यमशीलता की ओर कदम रखिए.......

• अपने देश में, क्षेत्र में, शहर में अंगकोरवाट राजदूत बनिए....

• हिंदू धर्म, संस्कृती और भारत की गरिमा बढ़ाइए.....

• सालाना बीस से पच्चीस लाख रुपयोंकी आमदनी बनाइए.....

• एक प्रतिष्ठित व्यवसाय का अवसर पाइए....

 कौन बन सकता है अंगकोरवाट राजदूत ? 

अच्छा प्रभावी व्यक्तित्व, आत्मीय संवाद कौशल्य और हिंदू धर्म, भारत देश के प्रति गौरव की भावना आवश्यक... उद्योजक, व्यवसायिक, सामाजिक - सांस्कृतिक कार्यकर्ता,समाजसेवक,पत्रकार, निवृत्त अधिकारी, गृहिणी माता-बहने, युवा, विद्यार्थी, डॉक्टर, वकील, सीए, प्रोफेशनल, आदी ( एक पर्यायी या पूरक करिअर बनाने का अवसर )


अंगकोरवाट राजदूत को क्या करना होगा ?

१) अंगकोरवाट राजदूत को अपने क्षेत्र में अंगकोरवाट विष्णुधाम के बारे में जागृति लानी होगी। इसलिए उसे निम्नलिखित साधनो की सहायता लेनी पड़ेगी। जैसे की

i) सोशल मीडिया - फेसबुक, व्हाट्सएप मैसेज, इंस्टाग्राम आदि

ii) अखबारों में लेख छपवाना, प्रतिक्रिया छपवाना

iii) मंदिर, वाचनालय, महाविद्यालय आदि स्थानोंपर पत्रके बांटना, पोस्टर लगाना

iv) विविध जगह पर व्याख्यानों का आयोजन करना और अंगकोरवाट विष्णुधाम का प्रेजेंटेशन करना

v) समाज के विभिन्न घटक जैसे की डॉक्टर, सीए, उद्योजक, व्यावसायिक, व्यापारी, वकील, प्राध्यापक, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार, कलाकार, आध्यात्मिक धार्मिक क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति, रोटरी क्लब, लायंस क्लब आदि समूहों को संबोधित करके उन्हें अंगकोरवाट विष्णुधाम दर्शन के लिए प्रेरित करना

vi) हर प्रकारसे समाज के सभी वर्गों में अंगकोरवाट - कंबूज देश की प्रति पहचान निर्माण करना, उत्सुकता निर्माण करना

२) अंगकोरवाट टूर्स के लिए यात्रियों का पंजीकरण करना। अंगकोरवाट यात्राओंका टाइम टेबल प्रकाशित होगा। इ.स.२०२४ में कुल १० से १२ टूर्स / यात्राओंका आयोजन किया जा रहा है। पहली यात्रा फरवरी end / मार्च २०२४ माह में होगी । हर एक यात्रा में आपको कम से कम दस और उससे ज्यादा लोगों का बुकिंग करवाना है।२०२४ साल में आपको दस यात्राओं में तीन सौ बुकिंग करवाने का टारगेट है। कम से कम १०० तो करने होंगे। 

३) अत्यंत आत्मविश्वास से सभी को अंगकोरवाट विष्णुधाम के बारे में बताना होगा। चर्चा करनी होगी। व्याख्यान देने होंगे।

४) अंगकोरवाट विष्णुधाम ग्रंथ आप के यहाँ उपलब्ध कराना होगा। 

५) आनेवाले दस सालों में अंगकोरवाट राजदूत के माध्यम से राष्ट्रकार्य, धर्मकार्य करने के साथ-साथ कम से कम ५ करोड रुपए कमाने की जिद रखनी होगी।

अंगकोरवाट भारत फाउंडेशन आप को कैसे सहायता करेगा ? 

१)    अंगकोरवाट भारत फाउंडेशन के वेबसाइट पर आपका नाम, पता, संपर्क अपलोड किया जाएगाI वेबसाइट देखकर आपके क्षेत्र के लोग आप को Direct संपर्क करेंगे I

२)    आपके क्षेत्रमें / शहरमें आप जो कार्यक्रम का आयोजन करेंगे उसके लिए फाउंडेशन से एक वक्ता प्रेजेंटेशन के साथ आ जाएगाI उसका आने जाने का खर्चा, मानधन का खर्चा फाउंडेशन करेगा I इसी कार्यक्रम में आपको अंगकोरवाट राजदूत पद से अलंकृत किया जाएगा और उसकी घोषणा की जाएगी I 

३)    आप को ३०% सवलत से अंगकोरवाट विष्णुधाम ग्रंथ उपलब्ध कराए जाएंगेI 

४)    आप को Press Conference, सोशल मीडिया मटेरियल के लिए तांत्रिक साहाय्य किया जाएगा I 

५)    आप अपने लिए फाउंडेशनका लोगो तथा वेबसाइट का इस्तेमाल करके आपके व्हिजिटिंग कार्ड्स और प्रचार साहित्य बनवा सकते है I 

६)    आपको अंगकोरवाट राजदूत नियुक्तीपत्र प्रदान किया जाएगा I

अंगकोरवाट राजदूत कार्य से आर्थिक लाभ क्या होगा ?

१) प्रति बुकिंग आपको रुपए १०,०००/- (रूपये दस हजार मात्र) मानधन प्राप्त होगा।

२) अंगकोरवाट विष्णुधाम ग्रंथ में आपको ३०% कमीशन प्राप्त होगा।

३) आप साल में १५० से ज्यादा बुकिंग करते हैं तो दो व्यक्ति, २०० से ज्यादा बुकिंग करते हैं तो पांच व्यक्ति और ३०० से ज्यादा बुकिंग करते हैं दस व्यक्ति मुफ्त में टूर / यात्रा जॉइन कर सकते हैं। ( हवाई यात्रा का किराया अलग देना होगा)

४) एक राष्ट्र कार्य, संस्कृति कार्य और धर्म कार्य करने का समाधान प्राप्त होगा।

५) आपके क्षेत्र / शहर में आपको अंगकोरवाट राजदूत नाम से पहचान प्राप्त होगी। सन्मान और प्रतिष्ठा प्राप्त होगी।

६) निजी स्वार्थ के साथ परमार्थ और राष्ट्र कार्य होगा।

७) सनातन भारतीय हिंदू संस्कृति के अन्य आयामों का परिचय होगा। उसमें सहभागी बनने के अवसर प्राप्त होंगे।

अंगकोरवाट राजदूत बनने के लिए क्या करना होगा ? 

१)    अंगकोरवाट राजदूत – ॲप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा I साथमें अपना बायोडाटा, आधार कार्ड, पॅन कार्ड जोड़ना होगा I यह सब आप ऑनलाइन कर सकते है I साथमें आपके पहचान के दो मान्यवर व्यक्तियोंका रेफ़रन्स – उनका नाम, पता, संपर्क क्रमांक देना होगा I 

२)    अंगकोरवाट भारत परिषद का आश्रयदाता सदस्य बनना होगा I उसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरके आप आश्रयदाता सदस्य बन सकते है I आश्रयदाता सदस्यत्व शुल्क – वन टाइम – रु. २५,०००/- (रुपये पच्चीस हजार मात्र) है I 

३)    अंगकोरवाट राजदूत बनकर आप कैसे काम करेंगे उसके बारें में १२०० शब्दोंमें लिखकर या ८-१० मिनिट का व्हिडिओ बनाकर भेजना होगा I 

४)    अंगकोरवाट विष्णुधाम ग्रंथ की हिंदी, इंग्रजी और स्थानिक भाषा की आवृत्ती – प्रत्येकी ५ लेनी होगी I यह प्रतीयाँ आपको ३०% सवलतमूल्य पर प्राप्त होगी I 

५)    अंगकोरवाट राजदूत Appointment का कार्यक्रम का आयोजन आपके शहर / क्षेत्र में करना होगा I

नियम और शर्ते
 १)    अंगकोरवाट राजदूत Appointment कार्यक्रम के आयोजनसे पहले भी आप अपना कार्य शुरू कर सकते है I 

२)    ॲप्लिकेशन फॉर्म भरके और आश्रयदाता सदस्य बनकर काम शुरू कर सकते है I 

३)    अंगकोरवाट ग्रंथ १० मार्च के बाद उपलब्ध होंगे I 

४)    बुकिंग करते समय ॲडव्हान्स बुकिंग अंगकोरवाट भारत फाउंडेशन इस नाम से चेक लेकर करनी होगी I डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर भी करा सकते है I 

५)    आपका शहर / क्षेत्र से बाहर / विदेशोंके संपर्क से भी आप बुकिंग करा सकते है I 

६)    सभी प्रकार के न्यायालयीन कामकाज के लिए पुणे शहर न्यायालयीन क्षेत्र सीमा बंधनकारक रहेगी I 

७)    आपका बुकिंग ॲडव्हान्स पाने के बाद दस दीनोमें आपका मानधन Direct आपके बँक खातेमे अदा किया जाएगा I

अंगकोरवाट भारत फाऊंडेशन

व्हॉटसअप : 8421771262

संपर्क : 8421771262

622, जानकी रघुनाथ, पूलाचीवाडी, जंगली महाराज रोड, डेक्कन जिमखाना, पुणे - 411004 

  • Grey Instagram Icon
  • Grey YouTube Icon
  • Grey Facebook Icon

धन्यवाद 

©2023 by Vishwa Mandir Parishad

bottom of page